लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर सोमवार की शाम अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र से 85 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तारी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार क्यूआरटी एवं नगर थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में खगड़िया रेलवे स्टेशन के रेलवे कॉलोनी के समीप से इंपेरियल ब्लू ब्रांड की 85 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. बरामद की गई सभी शराब की बोतलें 180 एमएल का बताया जा रहा है. मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसकी पहचान धुसमुरी बिशनपुर के मनोरंजन कुमार एवं रवीन कुमार के रूप में हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform