Breaking News
IMG 20190805 WA0000

डुमरिया बुजुर्ग के मां भगवती मंदिर में 9 दिवसीय रामधुन यज्ञ जारी…




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में 2 अगस्त से शुरू हुए नौ दिवसीय रामधुन यज्ञ ग्रामीणों के श्रम और अर्थ दान से जारी है. इस दौरान सीता-राम की धुन से वातावरण भक्तिमय हो चला है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण आकाश ने बताया कि रामधुन यज्ञ में आधा दर्जन कीर्तन मंडली के द्वारा अनवरत सीता-राम नाम का उच्चारण हो रहा है.




मंदिर का रहा है अपना इतिहास

करोड़ों की लागत बनी डुमरिया बुजुर्ग स्थित मां भगवती मंदिर गांव की एकता, अखंडता ओर दृढ़ संकल्प का प्रतीक माना जाता हैऔर ग्रामीणों में आध्यात्म के प्रति एक गजब उत्साह देखा जाता रहा है. गौरतलब है कि गांव के प्रत्येक वेतनभोगियों ने अपने एक महीने की वेतन एवं किसानों ने अपने खेतों की कमाई का एक हिस्सा मंदिर के निर्माण में दान किया है. मंदिर के निर्माण कार्य को पूर्ण होने में लगभग दो वर्ष का समय लगा और आज भव्य मंदिर नजर आ रहा है.

IMG 20190805 WA0001

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित मां भगवती, सरस्वती, लक्ष्मी, शिवलिंग और बजरंगबली का आकर्षक प्रतिमा भगवान के साक्षात रूप को इंगित करता है. बताया जाता है कि मां भगवती की महिमा भी अगम अपार है. यहां हर वर्ष नागपंचमी एवं शारदीय नवरात्रि में विशेष पूजन किया जाता हैं.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!