Breaking News
IMG 20190804 WA0004

चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त




लाइव खगड़िया(मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में शराब और मादक पदार्थ के तस्करी के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत परबत्ता थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता थाना की पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तस्करी के लिए प्रयोग में लायी जा रही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.

IMG 20190804 WA0003

तस्कर की गिरफ्तारी अगुवानी से हुई. जो कि कोलबारा निवासी राजेश मंडल बताये जाते हैं. मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तस्कर गांजा को सुलतानगंज ले जाने के चक्कर में था. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.




बताया जाता है कि अगुवानी में वाहन चेकिंग के दौरान गांजे के साथ तस्कर को पकडा गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि ऐसे तस्करों पर परबत्ता पुलिस की पैनी नजर है. दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई से तस्वीरों के बीच हड़कंप मच गया है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!