
आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहें पदाधिकारी : प्रभारी मंत्री
लाइव खगड़िया : समाहरणालय के मुख्य सभागार मे शनिवार को बाढ़ व सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पंचायत राज विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत भी उपस्थित थे. वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़-सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सभी लोगों को मिलकर लड़ना है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन आपदाओं से निपटने के लिए सभी पदाधिकारी व कर्मी अलर्ट मोड में रहें. क्योंकि इस बार आपदाओं से जिले को सामना करना पड़ सकता है. मौके पर मंत्री ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से 15 अगस्त तक मुक्कमल तैयारी पूरी कर लेने की बातें कही. ताकि संभावित आपदाओं में जान-माल का नुकसान कम हो. वहीं उन्होंने सांख्यिकी पदाधिकारी को सभी प्रखंड के वर्षा मापन यंत्र एवं वर्षापात के आंकड़ों का संग्रहण कर प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. जबकि आपदा के प्रभारी पदाधिकारी को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक नाव, नाविक, जेनरेटर सेट, पेट्रोमेक्स, टेन्ट, महाजाल, पालीथीन शीट्स, सत्तू, नमक, गुड़, मोमबत्ती, दीयासलाई, किरासन तेल आदि की उपलब्धता तैयार रखने का निर्देश दिया. साथ ही खोज, बचाव एवं राहत दल व गोताखोरों की विस्तृत जानकारी पंचायत व प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की बातें कही गई.
समीक्षा के क्रम में प्रभारी सचिव पंकज कुमार ने रोष व्यक्त करते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को तीन दिनों के अंदर जिले के सक्रिय एवं निष्क्रिय चापाकलों का अद्यतन डाटा तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रमंडल 1 एवं 2 को समय-समय पर जिले के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण करने एवं स्थिति असामान्य होने पर अविलंब उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को तटबंध का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया. जबकि बाढ़ नियंत्रण 2 के कार्यपालक अभियंता ने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि तटबंधों की सुरक्षा को लेकर 147 गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने बाढ़-सुखाड़ को लेकर मानव व पशु की दवा, पशु चारा, संचार योजना, नलकूपों की स्थिति आदि की समुचित व्यवस्था कर लेने की बातें कहीं. मौके पर खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधायक चंदन कुमार, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, जिला परिषद के अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, गोगरी नगर पंचायत अध्यक्ष शशिकला देवी, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, अपर समाहर्त्ता शत्रुन्जय कुमार मिश्र, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, डीसीएलआर राकेश रमन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, जनसंपर्क के जिला प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार, आपदा के प्रभारी पदाधिकारी मो. साफिक आलम, जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद, आईटी के जिला प्रबंधक बमबम कुमार सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता,जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.