Breaking News

कांवरियों से भरी पिकअप में ट्रक ने मारी ठोकर,दर्जन भर से अधिक घायल




लाइव खगड़िया : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित ट्रक ने कांवरियों से भरी एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दिया. पितोंझिया ढाला के समीप हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक कांवरिया घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कांवरिया की पिकअप को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.




बताया जाता है कि पिकअप पर सवार सभी कांवरिया कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के भगहा गांव के रहने वाले हैं. सभी देवघर से जलाभिषेक करने के उपरांत राजगीर होते हुए वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी वाहन जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर दुर्घटना का शिकार हो गई. घायलों में जोगी साह, संजय साह, अरविंद मंडल, रोहन मंडल, पंकज मंडल, दिलीप मंडल, वकील मंडल, फुलेन मंडल, जोगी साह, संजय साह, डोली देवी, मीठी कुमारी आदि का नाम शामिल है. जबकि फुलेश्वर मंडल और राजमणि देवी को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.


Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!