
कबड्डी प्रतियोगिता : अंडर 16 में बछौता व अंडर 19 में रहीमपुर ने मारी बाजी
लाइव खगड़िया : यूथ क्लब के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर -16 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में बछौता की टीम ने सन्हौली को 32-31 से तथा अंडर-19 आयु वर्ग में रहीमपुर की टीम ने मथुरापुर को 55-35 से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमाया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा, शिक्षक अजय कुमार घोष, डॉक्टर आनंद सहित क्लब के संरक्षक डॉ जैनेंद्र नाहर , विप्लव रणधीर, रंजीत कांत वर्मा, संयुक्त सचिव अमित कुमार, पिंकी कुमारी, सुजीत कुमार, तिरंजय कुमार, निलेश चौधरी, धर्मेंद्र शास्त्री, एनवाईकेके रूपेश कुमार, स्काउट गाइड के इंद्रदेव कुमार आदि उपस्थित थे.
मैच में निर्णायक की भूमिका प्रकाश कुमार ,रोशन कुमार, कृष्ण कुमार, काजोल ,उपासना ,चुन्नी ,रिया अमृता तथा तुलसी ने निभाई. वहीं बेस्ट रेडर के रूप में प्रेम प्रकाश, नवनीत कुमार तथा बेस्ट कैचर के तौर पर सुधांशु एवं चंदन कुमार को चुना गया. कार्यक्रम का संचालन क्लब तथा खगड़िया कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने किया. जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत कुमार ,उदय कुमार, विपिन राय ,कुणाल कुमार ,विकास कुमार, कंचन कुमारी, केशव ,मंजर मसाला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.