Breaking News

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति समिति की बैठक संपन्न,कई प्रस्ताव स्वीकार




लाइव खगड़िया : प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति समिति की बैठक शनिवार को उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. वहीं जदयू विधायक पूनम देवी यादव की पहल पर कोशी महाविद्यालय में संचालित होने जा रहे ओबीसी छात्रावास के अध्यक्ष के रूप में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. रमेश कुमार को मनोनीत किये जाने पर जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया. बैठक में बताया गया कि प्रतिबद्ध देयता के रूप में 08 छात्रों को कुल 20 लाख, 80 हजार, 9 सौ 90 रूपये की स्वीकृति दी गई. जिसमें विद्याराम कुमार पिता कौशल किशोर रंजक,  पचौठ, बेलदौर, कुमार सुधांशु पिता केदार पासवान, कमलपुर, खगड़िया, अजय कुमार पिता कुलदीप राम, रोहियार बंगलिया, चौथम, चन्दन कुमार पिता सहदेव चौधरी लक्ष्मी नगर गोगरी, निशांत कुमार पिता सहदेव चौधरी, लक्ष्मी नगर गोगरी, पंकज कुमार पिता जयजयराम पासवान, कोडरमा, झारखंड, सूरज कुमार पिता परमानंद पासवान, कोडरमा, झारखंड तथा देशबन्धु कुमार पिता अच्छू राम आन्ध्र प्रदेश के छात्रों का नाम स्वीकृत हुआ है. जबकि शेष छात्रों के लिए प्रतिबद्ध देयता के रूप में भुगतान हेतु विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उनका भुगतान विभागीय निर्देशानुसार जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा तुरंत किया जाएगा. इस सुझाव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.




बैठक में समिति के सदस्य अशफाक रहमान के निधन पर शोक समिति द्वारा शोक व्यक्त किया गया. दिवंगत रहमान के मृत्यु के बाद रिक्त स्थान पर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा माड़र के ई. क्याम उद्दीन के नाम का प्रस्ताव में रखा  जिसे समिति के द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी रजनीकांत ओझा, समिति के सदस्य चन्द्रदेव रजक, अलौली विधायक चन्दन राम के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, विशेष अतिथि के रूप में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रभाकर चौधरी उर्फ मन्टून, मनीष कुमार, डा.धीरेन्द्र यादव सहित विभाग के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!