लाइव खगड़िया : विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसकी घोर निंदा किया है.
वहीं उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज तथा आंसू गैस का गोला छोड़ना दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो गई है और विवेक से काम नहीं लिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने नियोजित शिक्षकों का समान काम के लिए समान वेतन की मांग को जायज बताया है. वहीं उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी का नियोजित शिक्षकों के जायज मांगों के साथ होने एवं शिक्षकों के साथ होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 2020 के विधान सभा चुनाव में यदि वीआईपी पार्टी की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों के सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
