विद्युत कार्यों के गुणवत्ता की जांच की मांग,MLA का संवेदक पर गंभीर आरोप
लाइव खगड़िया : जदयू के स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव ने मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में नगर परिषद् क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर संवेदक पर गंभीर आरोप लगाया. वहीं उन्होंने नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत आई.पी.डी.एस. योजना के तहत शहरी क्षेत्र में जर्जर बिजली तार को बदलने तथा विभिन्न जगहों पर कवरयुक्त तार लगाने का संविदा कोलकाता के ने. लुमिनो इन्डस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को एक वर्ष पूर्व दिये जाने की बात कही.
साथ ही उन्होंने बताया कि निविदा के शर्त अनुसार संवेदक अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाया है और (स्कॉप) कवरयुक्त तार भी गुणवत्ता के माप-दंड के अनुरूप भी नहीं लगाया गया है. विधायक ने सरकार से इस कार्य को जल्द पूर्ण कराने तथा कार्य की गुणवत्ता की जांच स्वच्छ एजेंसी से कराये जाने की मांग सदन में रखी. जबकि दूसरे प्रश्न के माध्यम से विधायक ने सड़क दुर्घटना का शिकार बने मुंगेर के टीकारामपुर, बिहारी मड़र टोला निवासी मन्नू यादव के पुत्र मृतक टुना यादव के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान योजना की राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध सरकार से किया है.