Breaking News
IMG 20190709 WA0011

पॉलिटेक्निक काॅलेज की स्थापना को लेकर विधायक ने सदन में उठाई आवाज




लाइव खगड़िया : बिहार विधान सभा में मानसून सत्र के दौरान खगड़िया की जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदन में आवाज बुलंद किये जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री से जिले में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना का सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में तत्कालीन जिला परिषद् अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्यान्य प्रस्ताव संख्या -04 में जिला परिषद् के टंचिंग ग्राउंड में मथुरापुर मौजा के टंचिंग ग्राउंड में खेसरा संख्या 1382 से 1391 में 5 बीघा 19कट्ठा 13 धुर के भू-खंड पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव लिया गया था. इस प्रस्ताव की सूचना जिला परिषद् के ज्ञापांक-77 दिनांक 31 जनवरी 2014 के माध्यम से जिला पदाधिकारी को दी गई थी. बावजूद इसके इस महाविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव विभाग को नहीं भेजा गया. वहीं विधायक ने सवाल किया कि यदि उपर्युक्त खण्डों का उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार जिला परिषद् द्वारा प्रस्तावित भू-खण्ड पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना का विचार रखती है, यदि हां तो कबतक और नहीं तो क्यों ?




दूसरी तरफ विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन में आवाज उठाते हुए कहा कि राज्य के विद्यालयों में मिड-डे-मील की रैंकिंग को लेकर वर्ष 2019 में मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा सर्वेक्षण एवं निगरानी करवाई गई थी. जिसके प्रतिवेदन में खगड़िया जिला का प्रदर्शन सबसे निचले स्तर पर रहा है. वहीं विधायक ने शिक्षा व समाज कल्याण मंत्री से जिले के सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए मानक के अनुकूल मिड-डे-मील वितरित करने की मांग किया.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!