फिर धराया…कहीं स्मैक…कहीं कोरेक्स…तो कहीं देसी शराब
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में जिले में मानसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में चुकती, मानसी बाजार, एकनिया आदि क्षेत्रों में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोरेक्स की 20 बोतल के साथ एक को गिरफ्तार किया गया. जबकि सीआरपीसी 109 के तहत तीन की गिरफ्तारी की गई. साथ ही चुकती बहियार से एक हजार लीटर जावा महुआ देसी शराब बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
दूसरी तरफ नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गुरुवार को 14 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये दोनों का आपस में पति-पत्नी का रिश्ता बताया जाता है. पुलिस की मानें तो दोनों लंबे समय से स्मैक लाकर इसका शहर में आपूर्ति किया करता था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
