Breaking News
IMG 20190706 WA0001

फिर धराया…कहीं स्मैक…कहीं कोरेक्स…तो कहीं देसी शराब




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में जिले में मानसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में चुकती, मानसी बाजार, एकनिया आदि क्षेत्रों में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई.




छापेमारी के क्रम में आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोरेक्स की 20 बोतल के साथ एक को गिरफ्तार किया गया. जबकि सीआरपीसी 109 के तहत तीन की गिरफ्तारी की गई. साथ ही चुकती बहियार से एक हजार लीटर जावा महुआ देसी शराब बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

IMG 20190706 WA0000

दूसरी तरफ नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गुरुवार को 14 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये दोनों का आपस में पति-पत्नी का रिश्ता बताया जाता है. पुलिस की मानें तो दोनों लंबे समय से स्मैक लाकर इसका शहर में आपूर्ति किया करता था.


Check Also

IMG 20260119 WA0029

राजद नेता चंदन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- “खर्च की चिंता न करें, सुप्रीम कोर्ट तक दिलाएंगे न्याय”

राजद नेता चंदन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- "खर्च की चिंता न करें, सुप्रीम कोर्ट तक दिलाएंगे न्याय"

error: Content is protected !!