Breaking News
IMG 20190704 WA0008

जान लें,डिजिटल इंडिया के तहत मिल रही है ये सभी सुविधाएं…




लाइव खगड़िया : एक से सात जुलाई तक मनाया जा रहा डिजिटल इंडिया पखवारा के तहत गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अमन पटेल ने कहा कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान कार्यालय द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में लगातार तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत ईडब्लूएस सर्टिफिकेट देने की सुविधा आरटीपीएस काउन्टर पर दी जा रही है. जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णो को आरक्षण का लाभ आॅनलाईन मिलेगा. साथ ही उन्होनें परिवहन विभाग में वाहन एवं सारथी साॅफ्टवेयर के माध्यम से वाहनों का रजिस्ट्रेशन तथा चालक व अन्य मामलें में आॅनलाईन सेवा दिये जाने की बात कही.




मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने बताया कि आईसीडीएस विभाग में आंगन एप के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों की निगरानी एवं सेविका-सहायिका का मानदेय का भुगतान भी किया जा रहा है. साथ ही आॅनलाईन म्यूटेशन के माध्यम से घर बैठे दाखिल खारिज के साथ जमीन की रसीद भी अब आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. वहीं उन्होनें बताया कि संभावित बाढ़-सुखाड़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान वास्तविक लाभुकों के खाते में भुगतान करने के संबंध में भी डिजिटल इंडिया के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है. जबकि एनआईसी मिशन मोड के अन्तर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति, ई-कोर्ट, ई-उपभोक्ता फार्म, राशन, ई-लाभार्थी, विडियो कांफ्रेंसिंग, ई-मेल संचालन, सामाजिक सुरक्षा का लाभ के साथ ई-प्रिजन साॅफ्टवेयर से जेल प्रबंधन के गेट पर मुलाकात के लिए पास जारी किया जा रहा है. साथ ही उन्होनें जानकारी दिया कि डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल कैश, डिजिटल लाॅकर एवं डिजिटल धन का प्रशिक्षण भी पूर्व में दिया जा चुका है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!