Breaking News
IMG 20190604 WA0003

चोरी व लूट की अलग-अलग घटनाओं का एक-एक अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे




लाइव खगड़िया : बीते दिनों जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट की दो अलग-अलग घटनाओं के एक-एक अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड कार्यालय में हुई चोरी की घटना में एक अभियुक्त नीरज कुमार को चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सदर प्रखंड के लोहियानगर का निवासी बताया जाता है. मामले की जानकारी देते हुए चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया है कि घटना में संलिप्त एक अभियुक्त चोरी का सामान लेकर फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.




दूसरी तरफ लूट की एक घटना के अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों कोशी कॉलेज मैदान से लूटे गये आईफोन मामले के अभियुक्त बलुआही निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले पर चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!