Breaking News
IMG 20190602 WA0006

दो दिवसीय संत सम्राट सद्गुरु कबीर जयंती सत्संग समारोह शुरू




लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक भोनू कुताय बालिका उच्च विधालय के प्रांगण में शनिवार से दो दिवसीय संत सम्राट सद्गुरू कबीर जयंती सत्संग समारोह का आयोजन शुरू हुआ. समारोहों के प्रथम दिन सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाला गया. जो पूरे गांव में परिभ्रमण किया.

IMG 20190602 WA0004

जिसके उपरांत सत्संग स्थल पर झंडोउत्तोलन का कार्यक्रम परम पूज्य गुरूदेव संत श्री अभय साहेब जी के द्वारा किया गया. झंडोउत्तोलन के बाद संतमत सत्संग कार्यक्रम का आगाज किया गया.




इस क्रम में सर्वप्रथम पसराह के बसुआ की भजन गायिका मौसम कुमारी ने गुरूदेव की जयंती पर भजन प्रस्तुत किया. जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से आए प्रशांत साहेब, राम साहेब एवं विकाश साहेब ने अपने-अपने विचारों को रखा.

IMG 20190602 WA0005

मौके पर मुख्य प्रवक्ता संत श्री अभय साहेब ने सद्गुरू कबीर की जीवन- शैली पर प्रकाश डालते हुए मनुष्यों को सद्कर्मों के सुख बताया एवं सद्गुरू कबीर के जीवन से सीख लेने की सलाह दी. इस अवसर पर आयोजक चंदन कुमार , व्यवस्थापक विकास कुमार व कुंदन कुमार, छोटेलाल शर्मा , रामविलास शर्मा, शानू आनंद , सुमन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260119 WA0029

राजद नेता चंदन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- “खर्च की चिंता न करें, सुप्रीम कोर्ट तक दिलाएंगे न्याय”

राजद नेता चंदन यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- "खर्च की चिंता न करें, सुप्रीम कोर्ट तक दिलाएंगे न्याय"

error: Content is protected !!