Breaking News
IMG 20190529 WA0004

आठ थानाध्यक्ष सहित दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर




लाइव खगड़िया : जिले में हत्या व लूट कांडों में बढोत्तरी एवं पुलिसकर्मियों के विरूद्ध आमजनों की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने गंभीरता से लिया है और अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से जिले के एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों के इस तबादले की अनुमति पुलिस अधीक्षक ने मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर ले ली है.




इस क्रम में अलौली के थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल का स्थानांतरण पुलिस केन्द्र कर दिया गया है. जबकि तकनीकी शाखा प्रभारी संजय विश्वास को अलौली थानाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है. वहीं पौड़ा ओपी अध्यक्ष पवन कुमार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया है. जबकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार को चौथम थानाध्यक्ष के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वहीं चौथम के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार को मोरकाही के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह मोरकाही के थानाध्यक्ष रणजीत कुमार को बेलदौर थानाध्यक्ष की कमान संभालने का निर्देश दिया गया है. जबकि पुलिस कार्यालय में प्रभारी सूचना अधिकारी किरण कुमारी को महेशखुंट का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बेलदौर के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन को मड़ैया के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही मोरकाही थाना के क.अ.नि. नीरज कुमार ठाकुर को पौड़ा ओपी अध्यक्ष का कमान दिया गया है. इसी तरह अलौली थाना के क. अ. नि. अमलेश कुमार को बहादुरपुर ओ.पी. अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया है. वहीं महेशखुंट के थानाध्यक्ष दीपक कुमार अलौली थाना में क.अ.नि. के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जबकि बहादुरपुर ओ.पी. अध्यक्ष मुरारी कुमार को बेलदौर जीरो माईल पिकेट प्रभारी का कमान दिया गया है.



Check Also

Poster 2026 01 27 113657

खगड़िया की बेटी का बेंगलुरु में जलवा, इंजीनियर लक्ष्मी श्री को राष्ट्रीय मैराथन में दूसरा स्थान

खगड़िया की बेटी का बेंगलुरु में जलवा, इंजीनियर लक्ष्मी श्री को राष्ट्रीय मैराथन में दूसरा स्थान

error: Content is protected !!