Breaking News
IMG 20190528 172219 280

LJP नहीं दिखा सकी दरियादिली, संसदीय दल के उपनेता ही होंगे कैसर




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव में खगड़िया संसदीय सीट से निर्वाचित लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के उपनेता होंगे. जबकि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के पुत्र व जमुई से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान लोकसभा में लोजपा संसदीय दल के नेता होगें. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान मोदी सरकार में एक बार फिर मंत्री बनेंगे. यह फैसला लोजपा संसदीय बोर्ड की दिल्ली में आयोजित बैठक में लिया गया.




उल्लेखनीय है कि लोजपा के कुल 6 सांसद़ों में 3 पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के परिवार के ही सदस्य हैं. जिसमें जमुई से उनके बेटे चिराग पासवान, हाजीपुर से उनके भाई पशुपति कुमार पारस एवं समस्तीपुर से भी उनके एक अन्य भाई रामचन्द्र पासवान का नाम शामिल है. ऐसे में बड़ी मुश्किल से एनडीए के सांसदों में एक मात्र मुस्लिम चेहरा स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का नाम उपनेता के पद के लिए संसदीय दल की बैठक में संसदीय बोर्ड निकाल पाई. गौरतलब है कि रामविलास पासवान इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे. खबर आ रही है कि वे बिहार से ही राज्यसभा जायेंगे और मोदी सरकार में एक बार फिर मंत्री बनेंगे.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!