लाइव खगड़िया : जिला सहित प्रदेश व देश में एनडीए की धमाकेदार जीत पर खगड़िया के सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने खुशी जाहिर करते हुए चुनाव परिणाम को संभावना के अनुकूल बताया है. साथ ही उन्होंने इस जीत को गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं सहित गठबंधन के कार्यकर्ताओं का जीत बताते हुए इसमें जदयू के योगदान को भी महत्वपूर्ण व निर्णायक माना है. वहीं उन्होंने केन्द्र में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार के विकास के कार्यों की सराहना करते हुए इस जीत को सरकार के विकासात्मक कार्यों का सुखद परिणाम कहा है.
मौके पर विधायक ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने नकारात्मक राजनीति व लोकतंत्र में हिंसा की बात करने वालों को पूरी तरह से नकार दिया है.साथ ही उन्होंने विपक्ष के EVM को हैक किये जाने जैसे आरोप व अफवाह को जनादेश का अपमान करने के समान बताया है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार का सामाजिक कुरीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए जीत को समाज के हर एक वर्ग का जीत बताया है.मौके पर उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इसके लिए वर्षों से प्रयासरत हैं और इस कड़ी में 15वीं वित्त आयोग में संशोधन करने का सुझाव दिया है. ऐसे में संभव है कि आनै वाले दिनों में इसका सार्थक परिणाम सामने आये.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
