लाइव खगड़िया : आगे…आगे…आगे…और भी आगे…यदि चंद शब्दों में खगड़िया संसदीय क्षेत्र के अबतक के मतगणना की व्याख्या की जाये तो शायद इन शब्दों से बेहतर कोई और शब्द नहीं हो सकता. मतगणना की प्रक्रिया के दौरान अबतक किसी भी दौर में महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली को टक्कर देते हुए दिखाई नहीं दे पाये है शुरुआती दौर से ही एनडीए प्रत्याशी बढत बनाये हुए हैं और जैसे-जैसे मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मार्जिन भी बढता ही जा रहा ह़ै.
समाचार प्रेषण तक मिली जानकारी के अनुसार एनडीए प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर एक निर्णायक बढत की ओर अपना कदम बढ़ा चुके थे और उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के मुकेश सहनी पर एक लाख से अधिक मतों की बढ़त बना ली थी. हलांकि मतगणना का दौर जारी और अंतिम परिणाम के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform