बागमती,कोसी व बूढ़ी गंडक उफान पर, गंगा के जल स्तर में गिरावट
लाइव खगड़िया : जिले से बहने वाली बागमती, कोसी व बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि की खबर है. जबकि गंगा नदी के जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार की सुबह बूढ़ी गंडक, कोसी व बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. जबकि गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे था.
OFFEROFFEROFFEROFFEROFFER
प्रशासनिक स्तर से गुरूवार की सुबह छह बजे जारी रिपोर्ट्स के अनुसार बागमती नदी खतरे के निशान से आज भी 2 मीटर 64 सेंटीमीटर ऊपर था. साथ ही कोसी नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 9 सेंटीमीटर ऊपर था. बुधवार की सुबह कोसी नदी बलतारा के समीप जल स्तर समुद्र तल से 35.75 मीटर की ऊंचाई पर था. जबकि बागमती नदी संतोष स्लुईस गेट के समीप समुद्र तल से 38.27 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. दूसरी तरफ गंगा खतरे के निशान से 0.58 मीटर नीचे था. इस बीच बाढ नियंत्रण प्रमंडल के 1 और 2 के अंतर्गत आने वाले सभी तटबंधों के सुरक्षित होने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि नदियों के बढते जल स्तर के साथ जिले के 7 प्रखंडों के 34 पंचायत के 367 गांवों मे से 95 गांव बाढ़ की चपेट आया है. जिससे कुल 78 हजार 9 सौ 90 की जनसंख्या प्रभावित हुई है. बाढ पीड़ितों के लिए प्रशासनिक स्तर से 7 जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ गुरूवार की सुबह प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बाढ पीड़ितों के बीच 1005 पॉलिथिन शीट एवं 5160 फूड पैकेट वितरित किया जा चुका है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
