
तीन दिवसीय बिहार राज्य भगैत सम्मेलन आरंभ, निकाली गई शोभा यात्रा
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत अकहा गांव में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य भगैत सम्मेलन का उद्घाटन रविवार को प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, माली पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव यादव एवं सरपंच गजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ 151 कुवांरी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में बाइक व घोड़ा भी शामिल था.
कलश शोभा यात्रा अकहा गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मैना पुल के समीप काली कोसी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल संग्रह के उपरांत पुनः आयोजन स्थल पर पहुंचा. इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत व लस्सी की व्यवस्था किया गया था.
वहीं बताया गया कि भगैत सम्मेलन में खगड़िया, सहरसा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 248 भक्त मंडली भाग ले रहे हैं. मौके पर नारायण पंजियार, विजय रजक, मुकेश कुमार, बुलंद यादव, घनश्याम यादव, राजू भगत, लक्ष्मी प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.