Breaking News

खगड़िया : नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से 18 वर्षीय एक युवक के मौत की खबर है. घटना संसारपुर के पास के बूढ़ी गंडक की है. मृतक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी प्रकाश राम के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वो बूढ़ी गंडक में नहाने के लिए गया था. इसी क्रम में वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाल लिया गया. वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर मिलते है मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.




उधर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला परियोजना पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजन को आपदा विभाग द्वारा मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी धीरबालक राय एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जिसके उपरांत गुरुवार को सीओ के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4 लाख की राशि का चेक प्रदान कर दिया जायेगा.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!