लूटकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोछारी चिमनी के पास शुक्रवार को हुये लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी के क्रम में पुलिस को एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एसएम फिंसर्त प्राइवेट लिमिटेड नामक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट समस्तीपुर के बिथान निवासी राम कुमार पासवान से अपराधियों ने उनकी बाइक सहित 39 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे.घटना के बाद एसपी मीनू कुमारी ने मामले को लेकर गोगरी डीएसपी पीके झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
गोगरी थाना में शनिवार को मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि टीम के द्वारा खटहा गांव में छापेमारी कर लूटकांड के एक आरोपी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया.जिसके उपरांत उनसे मिली जानकारी के आधार पर खटहा के सोनू कुमार व मोनू कुमार नामक दो भाईयों की भी गिरफ्तारी की गई.वहीं उनके घर छापेमारी के क्रम में वहां संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. मौके से पुलिस ने दो बोतल शराब सहित दो अर्धनिर्मित पिस्तौल, दो लोहे का बट, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल का ट्रिगर, लोहे का हैमर, गैस सिलेंडर आदि सहित कई उपकरण बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम ने महेशखुंट थाना क्षेत्र के सपहा बहियार से लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया.वहीं एसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी लालटू यादव पुलिस के पकड़ से बाहर है.जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी के द्वारा गठित टीम में गोगरी के पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार यादव,गोगरी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.बहरहाल पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर ना सिर्फ लूटकांड का उद्भेदन कर दिया गया है बल्कि इस क्रम में एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हो गया है.