महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी व कुशवाहा का चुनावी सभा
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया.मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील किया.वहीं उन्होंने प्रदेश में लगी शराबंबदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब शराब की होम डिलवरी हो रही है और शराबबंदी नशामुक्ति के लिए नहीं बल्कि गरीबों को जेल में बंद करने की साजिश थी.साथ ही उन्होंने भाजपा पर लालू यादव को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया.सभा को वीआईपी के प्रत्याशी मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया.
दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को अलौली विधान सभा क्षेत्र के हरिपुर हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.वहीं उन्होंने कहा कि हुए दावा किया कि महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ बिहार में चुनाव लड़ रही है और जुमलेबाजी करने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और राम विलास पासवान को निशाने पर लिया और महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील किया.कार्यक्रम की अध्यक्षा रासलोपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने किया.सभा को विधायक चंदन कुमार राम, रामबृक्ष सदा, आनंद मधुकर यादव, विकास सिंह, संतोष पासवान आदि ने भी संबोधित किया.