महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मांझी की सहोरबा में चुनावी सभा
लाइव खगड़िया : महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी के पक्ष में जिले के चौथम प्रखंड के सहोरबा मैदान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया.मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक हुए दोनों चरणों के चुनाव में जनता ने महागठबंधन की जीत का संदेश दे दिया है और महागठबंधन की लड़ाई संविधान बचाने को लेकर है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया.साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को दलित-महादलित विरोधी बताया.सभा को राजद के नेता मनोज झा, वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश यादव सहित महागठबंधन के कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया.
बताया जाता है कि कार्यक्रम के आयोजन में हाल ही में पार्टी से जुड़े जिला परिषद के स्थानीय सदस्य सह वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उनके ही प्रयास से आजादी के बाद पहली बार इस पंचायत के दियारा में कोई हेलीकॉप्टर लैंड किया.बहरहाल इस चुनावी सभा व मिथलेश यादव की कवायद चुनाव में क्या रंग दिखाती है,यह तो वक्त ही बतायेगा.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform