लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर दियारा में शुक्रवार को गेहूं की फसल ट्रेक्टर चलित थ्रेसर से गेहूं का फसल तैयार करने के क्रम में हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई.ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार माधवपुर निवासी कूफो यादव का 36 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव माधवपुर दियारा में गेहूं की फसल थ्रेसर से तैयार कर रहा था.इसी क्रम में थ्रेसर में गेहूं का फसल थ्रेसर में डालते वक्त अचानक उसका हाथ मशीन में चला गया.बताया जाता है कि हादसे के बाद अत्यधिक रक्तश्राव के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनो के बीच कोहराम मच गया और परिजनों की चित्कार से आसपास मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक की पत्नी पूनम देवी की आंखो की आंसू सुख नहीं रहे हैं.बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.उधर ग्रामीणों ने मृतक मजदूर के परिजन को सहायता प्रदान करने की मांग स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की है.