लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिव सेना के जिला इकाई की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख राहुल सिंह राजपूत ने किया.मौके पर संतोष आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के नेताओं ने जिले के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार करते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी से बाहर के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है.जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है.
वहीं जिला प्रमुख अनुपम सिंह ने कहा कि शिव सेना की जिला इकाई खगड़िया संसदीय सीट पर पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है.साथ ही बताया गया कि चुनाव मैदान में खड़े किसी अच्छे उम्मीदवार का चयन कर संगठन के स्थानीय कार्यकर्ता उन्हें अपना समर्थन देंगे. जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी. बैठक में लिए गये इस निर्णय का शिव सेना के उपस्थित जिला स्तरों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया.मौके पर शिव सेना के कोषाध्यक्ष अखिलेश चौधरी, महासचिव सह प्रवक्ता चंदन जी, युवा सेना प्रमुख फुलचन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, मिथिलेश तांती, राजकुमार, मीट्ठू कुमार, सुरज सिंह, पवन तिवारी आदि मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform