Breaking News

शिक्षक नेता अविनाश चन्द्र विद्यार्थी का निधन, शोक की लहर




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला संयोजक अविनाश चन्द्र विद्यार्थी का पटना में आकस्मिक निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.बताया जाता है कि वे लीवर इंफेक्शन से पीड़ित थे.शिक्षक नेता की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि वे ना सिर्फ ईमानदार और निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी बल्कि एक कुशल शिक्षक भी थे. जो शिक्षकों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग विशेष तौर पर युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक थे.वे शिक्षक संघ के लिए अपने सकारात्मक सहभागिता के बल पर हर संघर्ष को सफलीभूत बनाते रहे.जबकि सामाजिक गतिविधियों में भी वे चढ़बढ़ कर हिस्सा लेते रहे थे.साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षक अविनाश चन्द्र विद्यार्थी के निधन जिलेवासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है.जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव प्रतीत होता है.




दूसरी तरफ बिहार पंचायत/ नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला इकाई  के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने भी अविनाश चन्द्र विद्यार्थी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि समाज ने एक बड़े प्रबुद्ध मार्गदर्शक को खो दिया है और शिक्षक समाज व शिक्षक संघ के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है.उनके निधन से शिक्षक समाज मर्माहत हैं.साथ ही बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) के जिला इकाई के कई शिक्षकों ने अविनाश चन्द्र विद्यार्थी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है और ईश्वर से इनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!