खगड़िया के कैंडिडेट को लेकर एलजेपी में फंसा है पेंच,संसय बरकरार
लाइव खगड़िया : एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी की दिल्ली में सोमवार को हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी पार्टी खगड़िया सहित बिहार के 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी. लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से लोजपा परिवार के मर्माहत होने की बातें कहकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा टाल दी गई है.हलांकि एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान ने कहा है कि पार्टी के सीटिंग सांसदों सहित कई अन्य नामों पर बैठक में चर्चा की गई और इसके उपरांत उम्मीदवारों के नाम पर बोर्ड की मुहर लग गई है.जिसकी घोषणा समय पर कर दी जायेगी.
उधर खगड़िया संसदीय सीट पर लोजपा के संभावित उम्मीदवार के नाम पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.इस कड़ी में लोजपा के सीटिंग सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,भाजपा के सम्राट चौधरी सहित जदयू के डॉ. संजीव कुमार के नामों की चर्चाएं तेज हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा चाहती है कि खगड़िया से लोजपा सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाये.जबकि जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार भी लोजपा से उम्मीदवारी की चाहत रखते हैं.हलांकि इन नामों में एक नाम लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिले के अलौली विधान सभा के पूर्व विधायक पशुपति कुमार पारस की भी चर्चा थी.लेकिन सूत्रों की यदि मानें तो उनकी हाजीपुर से उम्मीदवारी लगभग तय हो गई है.साथ ही मीडिया रिपोर्ट पर यदि विश्वास करें तो पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लोजपा के 6 सीटों में से खगड़िया ही एक ऐसा सीट था जिसपर उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है.यदि इसमें सच्चाई है तो एनडीए समर्थित लोजपा उम्मीदवार के नाम के लिए उत्सुकों को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है.