Breaking News

विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर जलाये गये घी के दीये




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पाकिस्तान से वापस वतन लौटने पर शहर से लेकर गांव तक जश्न का माहौल बना हुआ है और सभी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं.

इसी कड़ी में परबत्ता प्रखंड के विष्णुपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विंग कमांडर अभिनंदन के अभिनंदन में दीप जलाकार ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया.इस दौरान समाजसेवी लालरतन के अगुवाई में भारतीय सैनिक के सम्मान मे सैकड़ो घी के दीये जलाया गया.




वहीं समाजसेवी लालरतन ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के साहस पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय  गजल गायक प्रतिक के द्वारा राष्ट्र गीत गाकर किया गया.जिसकी अध्यक्षता भोला झा ने किया.

वहीं बड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी और लोगोे के द्वारा “अभिनंदन की जय, भारत माता की जय” जैसे नारे जमकर लगाए गये.मौके पर  माधवपुर पंचायत के मखिया जनार्दन सिंह, नंदन , मनोज , भवेश,  पंकज , बंटू सिंह, मिथलेश ,धनंजय , सीताराम सिंह, ज्ञान शंकर आदि उपस्थित थे.


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!