अच्छी शिक्षा के साथ बच्चे अच्छे संस्कार भी ग्रहण करेंगे शैल विद्यापीठ में
लाइव खगड़िया : शहर के विश्वनाथ नगर बलुआही स्थित शैल विद्यापीठ का उद्घाटन सोमवार को पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक रागनी सिन्हा के द्वारा नगर सभापति सीता कुमारी,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, ,नगर पार्षद रणवीर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र गुप्ता, नवीन तुलस्यान, लीना श्रीवास्तव, बबीता देवी, रूपा कुमारी, लूसी खातून ,शिवराज यादव सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया.जिसके उपरांत नगर सभापति के द्वारा विद्यालय परिसर में स्व० शैल देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बनता है और यह भी एक सच्चाई है कि लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है.आज सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़े और वो अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी ग्रहण करें.लेकिन वर्तमान में जिले में चंद विद्यालय ही ऐसे हैं जो बच्चों को सही मार्गदर्शन दे पा रहा है और वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर पा रही है.इस कड़ी में आज एक और नाम शैल विद्यापीठ का भी जुड़ गया है.जहां अभी शरूआत में एक से पाँच तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है और निकट भविष्य में यहां कक्षा छः की पढ़ाई भी होगी.साथ ही साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत भी किया जायेगा.मौके पर विद्यालय प्रबन्धन ने आगन्तुकों से विद्यालय में बेहतर व्यवस्था के लिए सलाह भी लिया.
वहीं नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ शहर से सटे पंचायतों के बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था मिल सकेगी.साथ ही विद्यालय के बस स्टैंड और एन एच 31 के समीप अवस्थित होने का लाभ भी बच्चों को विद्यालय आने-जाने में मिलेगा.
मौके पर विश्वनाथ सिन्हा, संजय सिन्हा, डॉ०संतोष कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी, पूर्व नगर पार्षद जावेद अली, समाजसेवी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, कुंजबिहारी पासवान, बबलू कुमार, नितिन कुमार चुन्नू, जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, अल्पसंख्यक प्रको्ष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.नसीम उर्फ लंबू, जाप के कोषाध्यक्ष आमिर खान, तरुण ठाकुर, गांधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.