Breaking News

खगड़िया के चार थानों में नए थानाध्यक्ष की हुई तैनाती




लाइव खगड़िया : जिले से कई पुलिस पदाधिकारियों का अन्य जिले में स्थानांतरण के बाद रिक्त हुए पदों पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा नये पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति का सिलसिला जारी है.इस क्रम में जिले के तीन थाना एवं एक सहायक थाना को नया थानाध्यक्ष मिला है.जिसमें मोरकाही, बेलदौर, पसराहा थाना एवं गंगौर ओपी शामिल है.अबतक पुलिस केन्द्र में प्रतिनियुक्त रहे पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को मोरकाही थाना का कमान सौंपा गया है.जबकि पुलिस केन्द्र में ही अबतक प्रतिनियुक्त रहे पुलिस अवर निरीक्षक रतेश कुमार रतन बेलदौर के नये थानाध्यक्ष बनाये गये हैं.इसी तरह पुलिस केन्द्र से स्थानांतरित कर पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को पसराहा थाना के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.जबकि पुलिस केन्द्र के पुलिस अवर निरीक्षक परिन्दर कुमार को गंगौर ओपी का कमान संभालने का निर्देश दिया गया है.



Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!