Breaking News

अपनी गीतों से गांव-गांव में देशभक्ति का अलख जला रहे हैं धीरजकांत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डीएस पब्लिक स्कूल नयागांव में  बुधवार की देर रात्रि ‘एक दीया शहीदो के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं लोगो ने शहीद वीर सपूत  की याद में केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.जबकि स्कूली बच्चों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वीर शहीद जवान अमर रहे’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाया.मौके पर मशहूर गायक कलाकार धीरजकांत के द्वारा “चिट्ठी ना कोई सन्देश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गये’, ‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का’ जैसे गीत प्रस्तुत किया गया.




उल्लेखनीय है कि बीते दिनों श्रीरामपुर  ठुठ्ठी गांव में राहुल सिंह के आवास पर, कन्हैयाचक गांव स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर के प्रागंण में,श्री एलईडी के प्रबंधक श्रवण कुमार दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया साहेब कुमार के आवास पर भी गायक धीरजकांत अपनी गीतों से देश भक्ति का अलख जगा चुके है.इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक कन्हैया कुमार, प्राचार्य राकेश कुमार, शिक्षिका शिवांगी, निलेश कुमार, दीपक कुमार, अभिनव कुमार, शंकर महंत, भारद्वज कुमार, पियुष कुमार, सुधाकर चौधरी आदि उपस्थित थे.

दूसरी तरफ 22 फरवरी को सेवार्थ समाजिक संस्था , बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया की ओर से पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं ‘एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया में किया जाएगा.जहां भी धीरजकान्त मिश्रा देश भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे.यह जानकारी पंकज कुमार भारती के द्वारा दिया गया है.


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!