Breaking News

कुख्यात रामपुकार दो देसी पिस्तौल व 22 कारतूस के साथ गिरफ्तार





लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी खीराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुट्ठी निवासी रामपुकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के आदेश के आलोक में गोगरी डीएसपी पीके झा के दिशा निर्देश पर परबत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस को मंगलवार की देर रात यह सफलता हाथ लगी है.मिली जानकारी के अनुसार दियारा के आतंक की गिरफ्तारी परबत्ता थाना क्षेत्र के बरपनिया धार दियारा से हुई है.




मामले पर गोगरी डीएसपी पीके झा के द्वारा गोगरी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी रामपुकार सिंह के खिलाफ परबत्ता थाना में हत्या,लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी सहित कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं और वो 6-7 वर्षों से फरार चल रहा था.वहीं बताया गया कि रामपुकार सिंह के बरपनिया धार दियारा में आने की सूचना पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निर्देशित किया और परबत्ता थाना की पुलिस ने रामपुकार सिंह के चिन्हित ठिकाने के आसपास घेराबंदी कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और 22 जिन्दा कारतूस सहित एक बिन्डोलिया व चाकू भी बरामद किया है.मौके पर डीएसपी पीके झा ने बताया कि रामपुकार सिंह गिरफ़्तारी के भय से बरपनिया धार के दियारा इलाका में छिपकर रहता था और वहीं से वो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.बहरहाल दियारा के आतंक रामपुकार सिंह की गिरफ्तारी से ना सिर्फ लोगों ने बल्कि पुलिस ने भी राहत की सांस ली हैे और यह पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.



Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!