Breaking News

जरूरत पड़ने पर खगड़िया के युवा सीमा पर भी जाने को तैयार




लाइव खगड़िया : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को जिले भर में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.इस क्रम में मंगलवार की शाम आजाद युवा क्लब रहीमपुर उत्तरी के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया.इसके पूर्व स्थानीय लोग रहीमपुर सोनवर्षा मध्य विद्यालय परिसर में जमा हुए और वहीं से कैंडल मार्च की शुरुआत हुई.जो पूरे गांव का भ्रमण किया और इस दौरान ‘शहीद जवान अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आत़ंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे गूंजता रहा.इसके उपरांत पचखुट्टी ढाला पर पाकिस्तानी हुक्मरानों का पुतला दहन किया गया.




मौके पर संबोधित करते हुए सत्यम चौधरी सूर्या ने कहा कि जवानों की जान बेकार नहीं जाने देंगे और इसका बदला लेकर रहेंगे.साथ ही उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो वे सीमा पर भी जाने को तैयार हैं.जबकि निकेतन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से धारा 370 खत्म करने की अपील करते हुए ‘लोहा गर्म है,चोट करो…अभी मौका है,धारा 370 खत्म करो’ का नारा दिया.साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द सिन्धू समझौता को रद्द करने की मांग सरकार से किया.

मौके पर अभिनेता विनित विक्रम, अनुपम सिंह, सौरव कुमार, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, सौरव आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!