Breaking News

नीतीश को युवा शक्ति के अलौली प्रखंड महासचिव की जिम्मेदारी

खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड में सोमवार को युवा शक्ति की एक बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के अलौली प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव तथा संचालन कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष शिवजी कुमार ने किया.मौके पर प्रखंड कमिटी के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई.वहीं नीतीश कुमार को प्रधान महासचिव, विकास कुमार को उपाध्यक्ष, मो. नाजीम व संदीप कुमार को प्रखंड सचिव और राकेश कुमार को प्रखंड महासचिव मनोनीत किया गया.
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही देश का भविष्य है.लेकिन राजनेताओं के द्वारा युवाओं को जाति व पार्टी में बांटकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.मौके पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समाज के विकास के संघर्ष में आगे आयें ताकि समाज से दलालों का सफाया किया जा सके.वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अलौली के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.दूसरी तरफ यहां के सरकारी कार्यालयों में दलालों का बोलबाला है.आये दिन सरकारी कर्मियों के द्वारा आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.साथ ही इस क्षेत्र में शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था की हालत भी लचर है.मौके पर दिलखुश कुमार, रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्णा कुमार यादव आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि युवा शक्ति के जिलास्तरीय नेताओं के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है.बीते दिनों परबत्ता,गोगरी एवं सदर प्रखंड में भी संगठन का विस्तार कर युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी और यहां सिलसिला जारी है.

Check Also

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

error: Content is protected !!