600 लीटर जावा-महुआ बरामद, मौके पर ही किया गया नष्ट
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब व अवैध हथियार की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.इस क्रम में शुक्रवार को अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं मानसी व मोरकाही थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान अमनी, खुटिया, मानसी, एकनिया आदि क्षेत्रों में छापेमारी की गई. जिसमें खुटिया के रिटायर्ड बांध के समीप से करीब 600 लीटर जावा-महुआ बारामद किया गया और मौके पर ही अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया.वहीं पुलिस टीम के द्वारा जुआरियों को भी खदेड़ दिया गया.
छापेमारी अभियान के क्रम में एकनिया में भी जुआड़ियों को खदेड़ते हुए उसके अड्डे को नष्ट कर दिया गया.साथ ही अमनी गांव में भी निरोधात्मक कार्रवाई की गई. इधर एएसपी (अभियान) ने बताया है कि भविष्य में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान जारी रहेगा.