Breaking News

पूजा के अवसर पर आयोजित फुटबॉल मैच का डॉ.संजीव ने किया उद्घाटन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में तीन दिवसीय सरस्वती पूजा के दूसरे दिन सोमवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने फीता काटकर किया.

IMG 20190211 215700 611

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुरादपुर गांव में कई वर्षों से भव्य तरीके से मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाती रही है और मां सरस्वती की असीम कृपा से लोगों की मन्नतें भी पूर्ण होती रही है. साथ ही इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है.जो की अपने आप में एक बेहतरीन कदम है.इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने में मदद मिलती है तथा गांव की एकता, सभ्यता व संस्कृति को बरकरार रखते हुए युवाओं में जोश का संचार होता है.उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता मे माधवपुर, खगडिय़ा, भागलपुर एवं मानसी की टीेमें भाग ले रही है.




मौके पर परबत्ता थाना के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, माधवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जनार्दन सिंह, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया साहेब कुमार, विजय चौधरी, ललन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Milan 2



Check Also

IMG 20260118 201944

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

error: Content is protected !!