19 वर्षों तक शिक्षा का अलख जगाने वाले पंकज के कदम सिविल इंजीनियरिंग की ओर…
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर निवासी प्रखंड साधनसेवी पंकज कुमार बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा ओयोजित कनीय अभियंता (सिविल) की परीक्षा में 71वां रेंक लाकर एक अलग मुकाम हाशिल करने में सफल रहे हैं.जिन्हें 9 फरवरी क़ो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान अभियंता प्रवीण कुमार ठाकुर के द्वारा नियुक्ति -पत्र दिया गया.गौरतलब है कि मृदुभाषी शिक्षक पंकज कुमार का मूल पदस्थापना मध्य विद्यालय माधवपुर में है और उनका समाजिक व शैक्षणिक कार्य में योगदान सराहनीय रहा है.शिक्षा के साथ ही देश निर्माण में योगदान देना उनका सपना रहा है.
पंकज कुमार 22 मार्च 1999 को मध्य विद्यालय शेरगढ़ में एक शिक्षक के तौर पर अपना योगदान दिया था.जिसके उपरांत वे मध्य विद्यालय बेलदौर,कन्या मध्य विद्यालय परबत्ता, मध्य विद्यालय भरतखंड एवं मध्य विद्यालय माधवपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रुप में शिक्षा का निर्माण करते रहे.शिक्षा के क्षेत्र में 19 वर्षो की यात्रा के दौरान उन्हें शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना 2011-2012 में केआरपी पद पर भी कार्य करने का मौका मिला.जिसके लिए उन्हें प्रधान सचिव के द्वारा सम्मानित भी किया गया.
पंकज कुमार के संदर्भ में मध्य विद्यालय डुमड़िया बुजूर्ग के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश ‘बम’ बताते हैं कि वे एक कर्मठ, निष्ठावान, दक्ष व कार्य के प्रति समर्पित लगनशील शिक्षक के साथ – साथ अल्प समय में ही BRP के रूप में भी अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. हम सबों के बीच से दूसरे विभाग में जा रहे हैं.वहीं उन्होंने बताया कि BRC परबत्ता की तरफ से उनका सम्मान समारोह के आयोजन की योजना बनाई जा रही है.बहरहाल शिक्षक पंकज कुमार की कामयाबी शिक्षाविदों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.