Breaking News

बेगुनाहों को शराबी बता जेल भेजना पड़ा मंहगा,दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित




लाइव खगड़िया : उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत जिले में शराब के कारोबारियों व शराब का सेवन करने वाले जैसों पर पुलिस की कार्रवाई के तो कई मामले सामने आते रहे हैं.लेकिन शराब बंदी कानून लागू होने के बाद जिले में पहली बार एक अनोखा मामला सामने आया है और शराब नहीं सेवन करने के बावजूद शराब पीने के झूठे जुर्म में दो बेनुगाह को जेल भेज देने के मामले में थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.




दरअसल 31 जनवरी की रात्रि जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में आयोजित हो रहे एक शादी समारोह में शराब पी कर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने परबत्ता निवासी राकेश कुमार एवं सहरसा निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया था.लेकिन मेडिकल जांच में पकड़े गये दोनों युवाओं के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई.बावजूद इसके पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.मामला उजागर होते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने गोगरी एसडीपीओ पी.के.झा को जांच का निर्देश दिया था और एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं दारोगा केशव पाठक पर कार्रवाई करने की अनुशंसा डीआइजी मनु महाराज से कर दी.बहरहाल पुलिस कप्तान की अनुशंसा पर डीआईजी ने दोनों ही पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है.



Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!