परबत्ता के हर पंचायत में बनेगी युवा शक्ति व जाप की कमिटी
खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को युवा शक्ति एवं जन अधिकार पार्टी का एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के वरिष्ट नेता अखिलेश्वर दास तथा संचालन जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव ने किया.मौके पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परबत्ता में आज भी राजतंत्र कायम है और यहां के दलित और पिछड़ा वर्ग को लोगों को खुलेआम सताया जा रहा है.साथ ही यहां के किसी भी पदाधिकारी को आवेदन देने के बाबजूद भी उस आलोक में कोई पहल नहीं किया जाता है.जिसके कारण जुल्म करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है और दलित तथा पिछड़ा वर्ग के लोग भागकर सुरक्षित जगह तलाश रहें है.वहीं जाप के नेता अखिलेश्वर दास ने कहा कि प्रखंड में अधिकांश लाभुकों को आज तक शौचालय अनुदान की राशि नहीं मिला है.दूसरी तरफ लाभुकों को काफी दिनों से पेंशन की राशि नहीं मिल रहा है.अंचल में स्थाई रुप से अंचल अधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है.वहीं उन्होंने कहा कि परबत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिला मरीजों को काफी परेशानी होती है.बैठक को संबोधित करते हुए जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय यादव तथा युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि परबत्ता प्रखंड के सभी पंचायतों में युवा शक्ति व जाप की पंचायत स्तरीय कमिटी बनाई जायेगी.वहीं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा समाज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बातें कहीं गई.