खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के छातापुर विधायक नीरज सिंह बबलू का शनिवार को खगड़िया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया.उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने खगड़िया पहुंचे थे.इस क्रम में जिले की सीमा में प्रवेश पर भाजपा के जिला मंत्री सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव,भाजपा नेता रवि सिंह राजपूत,भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार रिपु,मुन्ना यादव आदि ने पुष्पमाला से उनका स्वागत किया.वहीं बलुआही बस स्टैंड पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश सहनी,सदर प्रखंड अध्यक्ष पवन राय,प्रवक्ता कुलदीप आनंद,अनुराग सिंह चन्द्रवंशी,नगर महामंत्री राजेश यादव,संतोष कुमार,रोशन कुमार,सत्येन्द्र कुमार,युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अश्वनी कुमार,निलेश कुमार,मनीष यादव,अमित कुमार ने उनकी अगुवाई की.वहीं बन्नी में भाजपा क्रीड़ा मंच के संयोजक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया.जबकि महेशखुंट चौक पर भी भाजपाईयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
गौरतलब है कि दो माह पूर्व इलाज के दौरान कैंसर पीड़ित युवक मयंक सिंह की याद में आयोजित होने वाले एक मेमोरियल क्रिकेट टूर्मामेंट का उद्धाटन समारोह में भाग लेने जिले के चौथम पहुंचे थे.जहां उन्होंने खेल के मैदान में फीता काट कर एवं बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का आगाज किया.इसके पूर्व भाजपा विधायक का स्थानीय सरपंच मालेश्वरी प्रसाद सिंह,भाजपा जिला युवा मोर्चा के अश्वनी कुमार सिंह,लालपुर के पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार,शंकर सिंह आदि ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
