Breaking News

कल से 102 एम्बुलेंस कर्मी सात दिवसीय हड़ताल पर




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के आह्वान पर श्रम कानून के कार्यान्वयन एबं लंबित मांगों को लेकर सभी 102 एंबुलेंस कर्मचारी शुक्रवार से सात दिवसीय हड़ताल पर चले जायेंगे.इस संदर्भ में संगठन के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल एवं सचिव शशि कुमार ने बताया है कि 1 से 7 फरवरी तक के हड़ताल के बीच 6 फरवरी को राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा.

वहीं उन्होंने कहा कि Consortium of Pashatiath Distributors Pvt. Ltd एवं Samman Foundation,Patna के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के पत्र के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव के द्वारा ही कोई संतोषप्रद कदम उठाया गया है.




उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने पूर्व में राज्य स्वास्थ्य समिति को 8 सूत्री मांगों पर समुचित कार्रवाई अथवा द्विपक्षीय/त्रिपक्षीय वार्ता कर समाधान करने का समय दिया था.लेकिन 31 जनवरी की कार्यावधि समाप्ति तक राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने शुक्रवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

संघ के स्थानीय पदाधिकारियों की यदि मानें तो हड़ताल पर जाने की सूचना आवेदन के माध्यम से जिलाधिकारी सहित सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव,पुलिस अधीक्षक, सदर अस्पताल अधीक्षक, जिला श्रम अधीक्षक सहित रेफरल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को पूर्व में ही दे दिया गया है.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!