Breaking News

धीरज कांत की मखमली आवाज से देर रात तक सजती रही संगीत की महफिल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत श्री भगवती नाट्य कला परिषद डुमरिया खूर्द के प्रागंण में सोमवार की शाम निरंजन झा के द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें नामचीन संगीत कलाकार धीरज कांत के मखमली आवाज को तबला पर रविश कुमार, पैड पर भानू प्रताप, कीबोर्ड पर गगण कुमार ने साज दिया और  देर रात श्रोता झूमने पर मजबूर रहे.संगीत की महफिल में एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत पेश किया गया.जिसपर श्रोतागण की तालियां बजती रही.

“नाची ले नाची ले सजा हैं मां का दरबार…तेरी महिमा है न्यारी शेरावाली…मेरी झोली है खाली’…जैसे गीतों से कार्यक्रम बेहद ही भक्तिमय बना रहा.इस अवसर पर गौतम आनंद ने भी भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया.कार्यक्रम के आयोजन में रविन्द्र झा, डॉ. अविनाश कुमार राय, निकेश राय, अमरजीत, पप्पु राय, मंजेश ठाकुर, गौतम आनंद सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.




उल्लेखनीय है कि धीरज कांत एवं उनकी पत्नी नीलू की संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान है और राजधानी दिल्ली में यह युगल जोड़ी काफी लोकप्रिय हैं.इन दिनों यह जोड़ी प्रतिदिन नौ बजे रात्रि से फेसबूक लाईव के माध्यम से अपने प्रशंसाकों से जुड़ते हैं और प्रशंसकों की फरमाईस पर उनके द्वारा पेश किया जा रहा संगीत की महफिल लोकप्रिय होता जा रहा है.इस क्रम में दूर देश से लोग उनसे जुड़कर संगीत की दुनिया में खो जाते हैं.साथ ही धीरज कांत दिल्ली में लोगों को संगीत की शिक्षा भी दे रहे हैं.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!