Breaking News

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच तीखी झड़प, आगजनी व पत्थरबाजी, एक घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में दो पक्षों बीच झड़प के साथ आगजनी की घटना प्रकाश में आया है.घटना की सूचना मिलते ही  गोगरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार झा , परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाल लिया.




मामले पर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम मुन्ना यादव एवं दामोदर यादव के बीच रास्ते को लेकर विवाद उपजा.जो कहासुनी के बाद झड़प में बदल गया और देखते ही देखतो दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगा.जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा घर में आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया.बताया जाता है कि आग से चार घर जलकर राख हो गया है.वहीं आग पर दमकल व ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया.ग्रामीणों कि यदि मानें तो आगजनी की घटना मे सदानंद यादव, वेदानंद यादव, राधे यादव एवं रिंकू यादव का घर पूरी तरह से जल गया है.हजारों की संपत्ति जलकर राख होने की बातें कही जा रही है.

घटना मे एक व्यक्ति रिंकू यादव के घायल हो जाने की खबर है.जिसका इलाज परबत्ता के अस्पताल में चल रहा है.हलांकि कुछ लोगों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की भी बातें कही जा रही है.बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.



Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!