Breaking News

शिकायत लेकर पहुंची महिला की बेरहमी से पिटाई, टूट गई नाक

PhotoText 14




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी में एक महिला को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिये जाने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि पिटाई से महिला की नाक टूट गई है.जबकि उनके पुत्री को भी पीटा गया है.

IMG 20190128 WA0008

पंचखुटी नयागांव निवासी सुनिल शर्मा की पत्नी पीड़िता नीलम देवी ने परबत्ता थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि उनकी गोतनी के 18 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को सत्यम कुमार व सुमीत कुमार ने एक बगीचे में बुलाकर बेरहमी से पिटाई की थी और इस क्रम में उनकी बेटी का मोबाईल नम्बर मांगा जा रहा था.




साथ ही पीड़िता ने बेटी का वीडियो बनाकर भी कई ग्रुपों में वायरल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वीडियो वायरल करने की सूचना पंचायत के मुखिया को भी दिया गया.जबकि सोमवार को जब वो अपनी बेटी के साथ सत्यम के घर पर शिकायत लेकर पहुंची तो विभाकर शर्मा ने खूंटे से उनपर प्रहार कर दिया.जिससे उनकी नाक टूट गई.वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा कर गया.बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Milan 2

बताया जाता है नीलम देवी की बेरहमी से पिटाई को देखकर उनकी पुत्री बार-बार बेहोश हो जा रही है और उनका पूरा परिवार भयभीत है.उधर मामले पर परबत्ता के थानाध्यक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

1 Copy



Check Also

IMG 20260118 201944

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

error: Content is protected !!