Breaking News

करंट लगने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के  परबत्ता प्रखंड मुख्यालय से सटे परबत्ता गांव में सोमवार को दोपहर बाद बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.ग्रामीणों के अनुसार परबत्ता गांव निवासी स्वर्गीय चतुरी दास का 28 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार घर मे तार जोड़ने के क्रम में अचानक विद्युत के संपर्क में आ गया और करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.




हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में परिजनों के द्वारा परबत्ता अस्पताल ले जाया गया.जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पटवर्द्धन झा ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन कौशल का शव लेकर अपने घर चले आये.लेकिन घर जाने पर परिजनों को ऐसा आभास हुआ कि उनकी सांसे चल रही है.ऐसे में एक नई उम्मीद के साथ परिजन  पुनः युवक को एक निजी क्लीनिक में ले आये.लेकिन निजी क्लीनिक में भी चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी.जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.



Check Also

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!