Breaking News

खगड़िया के चुनावी राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा गये हैं पप्पू यादव




लाइव खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव में खगड़िया संसदीय सीट से महागठबंधन के घटक दल की दावेदारी व उसके उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चाएं थोड़ी शांत पड़ गई थी.लेकिन शनिवार को जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव के बयान ने जिले के चुनावी राजनीति में एकबार फिर हलचल मचा दिया है.

जिले के बलतारा गांव में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जाप आगामी लोकसभा का चुनाव मधेपूरा,पूर्णिया और खगड़िया से हर हाल में लड़ेगी.इस संदर्भ में कांग्रेस नेतृत्व को अनेकों बार अवगत करा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि जाप का कांग्रेस के माध्यम से फरवरी माह में महागठबंधन में शामिल होने की चर्चाएं हैं और इस बात को बल पप्पू यादव ने भी कांग्रेस नेतृत्व की चर्चाएं कर दे दिया है.दूसरी तरफ महागठबंधन के एक प्रमुख दल राजद से उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के स्थानीय नेता भी रेस में हैं. 

मौके पर पप्पू यादव ने कांग्रेस की तरफदारी करते हुए कहा कि भाजपा को रोकना कांग्रेस से इतर किसी और गठबंधन से संभव नहीं है.साथ ही उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस को आंख दिखाने वाले अलग चुनाव लड़कर देख लें उन्हें हकीकत का पता चल जायेगा.साथ ही उन्होंने ट्विटर चौपाल पर भी तंज कसते हुए ऐसे नेताओं को क्षेत्र से दूर बताया.

मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, नगर पार्षद रणवीर कुमार, शिवराज यादव, एससीएसीटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, छात्र जन अधिकार परिषद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी रविकांत चौरसिया, युवा शक्ति उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर उपाध्यक्ष मोहन चौधरी, जाप नेता रामदेव यादव, नीलेश कुमार, युवा शक्ति के नेता राजेश यादव, छात्र नेता अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!