Breaking News

CM ने अगुवानी-सुलतानगंज पुल परियोजना का हेलिकॉप्टर से किया मुआयना




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की दोपहर अगुवानी- सुलतानगंज पुल परियोजना का हेलीकॉप्टर से  मुआयना किया.इस दौरान स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह परियोजना स्थल पर मौजूद थे और वहीं से उन्होंने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.मौके पर दर्जनो लोग उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार की इस परियोजना को काफी महत्वाकांक्षी माना जाता है.परियोजना की लागत का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था.जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को परबत्ता के एम डी कॉलेज मैदान से किया था तथा 9 मार्च 2015 को मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के मैदान से पुल निर्माण का कार्यारम्भ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ही किया गया था.
पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच का फासला काफी कम हो जायेगा.साथ ही प्रति वर्ष श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों काँवरियों को इससे फायदा होगा.इस पुल तथा सड़क के निर्माण से एन एच 31 तथा एन एच 80 आपस में जुड़ जाएगा.

जान लें अगुवानी-सुलतानगंज पुल की खास बातें
*फोर लेन पुल जिसमें दो- दो लेन का दो अलग-अलग पुल बनेगा
*गंगा की मुख्यधारा में पीलर की बजाय केबुल पर झूलता हुआ पुल होगा
*बीच के दो पिलरों के बीच 125 मीटर की दूरी होगी
*पुल की कुल लंबाई – 3160 मीटर
*पुल का प्रकार – केबल स्टेड आधारित
*इन्टेलीजेन्ट ट्रॉफिक प्रणाली
* पहुँच पथ की लंबाई-25 कि मी
* डॉल्फिन वेधशाला
* पुल प्रदर्शिनी एवं रेस्ट एरिया
* प्रकाश प्रणाली
* व्हेकिल अंडरपास
* रोटरी ट्रॉफिक
* 4×4 टॉल प्लाजा
* पेसेन्जर अंडरपास


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!