Breaking News

जरूरतमंदों की मदद को परबत्ता विधायक के उठे हाथ,चार सौ कंबल वितरित




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मकर संक्रांन्ति के अवसर पर परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा मंगलवार को जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित आवास पर करीब चार सौ गरीब-असहाय,दिव्यांग व वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरित किया गया.मौके पर ही 16 अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि के तहत 9 हजार 8 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया.

वहीं विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों  से कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जा रही है.इस क्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंदों के घर के दरबाजे पर दस्तक दे रही है और इसका सीधा सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, गोविंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयजयराम चौधरी,जदयू अध्यक्ष ध्रुव शर्मा,महासचिव मणिभूषण राय,विजय चौधरी, बब्बू हजारी,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कबेला पंचायक के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा,गोविंदपुर पंचायत के  मुखिया रामबालक सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Check Also

नवजात का शव लेकर दर-दर भटक रहा पिता, लगाया गया गंभीर आरोप

नवजात का शव लेकर दर-दर भटक रहा पिता, लगाया गया गंभीर आरोप

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: