Breaking News
IMG 20190115 WA0000

जरूरतमंदों की मदद को परबत्ता विधायक के उठे हाथ,चार सौ कंबल वितरित




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मकर संक्रांन्ति के अवसर पर परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा मंगलवार को जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित आवास पर करीब चार सौ गरीब-असहाय,दिव्यांग व वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरित किया गया.मौके पर ही 16 अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि के तहत 9 हजार 8 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया.

IMG 20190112 WA00111 Copy

वहीं विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जा रही है.इस क्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंदों के घर के दरबाजे पर दस्तक दे रही है और इसका सीधा सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, गोविंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयजयराम चौधरी,जदयू अध्यक्ष ध्रुव शर्मा,महासचिव मणिभूषण राय,विजय चौधरी, बब्बू हजारी,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कबेला पंचायक के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा,गोविंदपुर पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.Milan 2NiranjanPhotoText 14

Check Also

IMG 20260118 201944

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

error: Content is protected !!